सितंबर से रविवार को भी यातायात के लिए खुल सकती है सुरंग सड़क
सितंबर से रविवार को भी वाहन के बाद चालकों के लिए प्रगति मैदान सुरंग सड़क खुल सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव रविवार को पर्यटकों को पेंटिंग देखने के लिए सुरंग सड़क खोली जा रही है।
बंद नही रहेगी सड़क
इस दिन यह सुरंग वाहन चालकों के लिए बंद रहती है, लेकिन पर्यटकों की कम हो रही संख्या को देखते हुए इसे रविवार को भी वाहन चालकों के लिए खोले जाने पर विचार किया जा रहा विचार है। यहां बनाई गईं पेंटिंग को दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग होने का दावा किया गया है।
प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड कारिडोर परियोजना के तहत तैयार की गई सुरंग सड़क 19 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन करने के बाद 20 जून से जनता के खोल दी गई थी। यह सुरंग सड़क सुबह आठ बजे से रात आठ 10 बजे तक यातायात के लिए निर्धारित है। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) द्वारा तैयार कराई गई सुरंग को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया है।
इन रूट पर चलने वाले के लिए नया तोहफ़ा.
यातायात के बेहतर संचालन के लिए यातायात पुलिस और पीडब्ल्यूडी अधिकारी वाहनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं। 1.3 किमी लंबी इस सुरंग से वाहन चालकों को गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी दिल्ली से इंडिया गेट, अशोक रोड व मंडी हाउस की ओर से आना-जाना आसान हुआ है।