नोएडा प्राधिकरण डिमांड सर्वे कराने जा रहा है

बेघरों को घर दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण डिमांड सर्वे कराने जा रहा है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि वास्तव में कितने लोगों को सच में घर की जरूरत है। इसके लिए ग्रुप हाउसिंग प्लान विभाग ने भी अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है।

 

Img 20210221 172250 नोएडा Authority देगा 20 हजार घर, Pm का स्कीम भी रहेगा लागूँ , Planned सिटी की प्लानिंग शुरू

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी योग्य जरूरतमंदों को कर दिया जाना है

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी योग्य जरूरतमंदों को घर दिया जाना है। इस योजना के तहत नोएडा प्राधिकरण को करीब 20,000 घर बनवाने हैं। वही नए नियम के अनुसार बिल्डर को 10% कमर्शियल उपयोग की छूट दी गई है इसके बदले में उन्हें 35 फीसदी फ्लैट गरीबों को देना होगा, वह भी नहीं तो सिर्फ 6 लाख में। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *