पाबंदियों से मिलेगी राहत

लगातार दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा था लेकिन अब दूसरे दिन मौसम ठीक होने के बाद फैसलों में लगाई गई पाबंदियों से राहत देने की बात कही गई है। खबर हो कि जहरीली होती हवा को लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण लगा दिया गया था, अब इसे हटा लिया गया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए कहा गया है कि अगले तीन दिन तक बेहद ख़राब श्रेणी वाले हवा से राहत नहीं मिलेगी।

Img 20221103 105951 प्रदूषण के कारण लगी पाबंदियों से मिली राहत, प्राइमरी स्कूल खोलने और दफ्तरों को लेकर फैसला आज

दिल्ली में नहीं जली एक भी पराली

ऐसा माना जा रहा है इन दो दिनों में पहले से बेहतर होती हवा का नतीजा केवल पाबंदियों की वजह से मिला है। वहीँ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एक भी पराली नहीं जलाई गई है। पंजाब में सबसे अधिक 599 जगहों पर पराली जलाई गई है। हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी पराली जलाई गई है।

प्राइमरी स्कूलों को खोलने और दफ्तरों में सौ फीसदी क्षमता के साथ काम पर वापस लौटने का फैसला आज

पर्यावरणविद की इस मामले में अलग राय है। उनके अनुसार अभी ग्रेप के चौथे चरण को हटाना जल्दबाजी है। वहीँ प्राइमरी स्कूलों को खोलने और दफ्तरों में सौ फीसदी क्षमता के साथ काम पर वापस लौटने का फैसला आज हो सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *