केंद्र सरकार की पीएम वाणी योजना के तहत अब दिल्ली के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले 70 फीसदी लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा अब स्लम क्षेत्रों में रहने वाले स्कूली बच्चों, छोटे कारोबारियों और अन्य लोगों को अब हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराई जाएगी।
इस योजना के तहत लोगों को कम दामों में बेहतर इंटरनेट दिया जाएगा। जिसकी कीमत 20 से 30 रुपये होगी। इस प्रस्ताव को सरकार द्वारा मंजूरी भी मिल गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी का कहना है कि इस योजना का लाभ उत्तरी निगम के लाखों लोगों को मिल सकेगा।
निगम के अनुसार शहर की 70 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या स्लम क्षेत्रों में रहती है। हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की बड़ी मांग के चलते दिल्ली के इन इलाकों को यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है ताकि हाई स्पीड इंटरनेट से गरीब बच्चों को ऑनलाइन कक्षओं के माध्यम से शिक्षा जारी रखने में मदद मिल सके। इस योजना से अब छोटे व्यापारियों और अन्य नागरिकों को आय के अतिरिक्त अवसर भी बन सकेंगे।
उत्तरी निगम के अधिकारियों ने बताया कि निगम का मकसद पीएम वाणी योजना को अपने 104 वार्डों में मुहैया कराना है। इस योजना पर करीब 98 लाख 17 हजार 600 रुपये का खर्च आने का अनुमान है।