OnePlus लाया एक और सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord 3
OnePlus ने हाल ही में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च किया था। अब OnePlus एक और सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
चीनी स्मार्टफोन कंपनी अपनी Nord Series के नए हैंडसेट OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने वाली हैं, कुछ दिनों पहले ही OnePlus Nord 3 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे। एक नई मीडिया रिपोर्ट में इसके लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है।
देखे OnePlus Nord 3 से जुड़ी सारी जानकारी…
OnePlus Nord 3 की कीमत
भारत में 5 G स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 की कीमत 27,999रुपये होने की उम्मीद है।
Release Date: 21-Jun-2023 (Expected)
OnePlus Nord 3 Specifications
Display: OnePlus Nord 3 में 6.72 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले, फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगी। हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट होगा. (6.5-inch AMOLED, FHD+, 120Hz refresh rate)
Processor: इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर होगा। (MediaTek Dimensity 9000 CPU)
Memory: इस फोन को 8 Gb रैम और 16 Gb रैम के साथ 128 Gb व 256 Gb इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा।(8GB/12GB RAM & 128GB/256GB internal storage)
Rear Cameras: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में 50MP, 8MP और 2MP मैक्रो लेंस हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। Triple (50MP Sony IMX766, 8MP ultrawide, 2MP monochrome)
Front Camera: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। (16MP snapper on the front for selfies and video chats)
Battery: 4,500mAh or 5,000mAh
Charging: हैंडसेट को पावर देने के लिए 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर भी दिया जाएगा। (5000mAh battery with 80W SuperVOOC charging support)
OnePlus Nord CE 3 की लीक इमेज के अनुसार, इसमें ग्लॉसी बैक पैनल और ट्रिपल रियर कैमरा सेट्प मिलेगा। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
स्मार्टफोन में 6.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले, 16MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 12GB RAM व 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।