बिना टिकट के पकड़ा गया तो भड़क गया युवक

बस में कई लोग बिना टिकट के भी सवार हो जाते हैं। पकड़े जाने पर उन्हें जुर्माना देना पड़ता है। दिल्ली में इसी तरह का एक मामला सामने आया है, लेकिन यह खबर जरा हटके है। एक व्यक्ति डीटीसी बस में बिना टिकट के ही यात्रा कर रहा था। वह अपने साथ गैस सिलेंडर भी ले जा रहा था। इस गलती के लिए जब उसे पुलिस चौकी ले जाया जा रहा था तब उसने ऐसा कुछ किया जिससे सभी पुलिस वालों के होश उड़ गए।

Img 20221104 094649 बिना टिकट डीटीसी बस में सवार आरोपी ने पकड़े जाने पर किया हंगामा, रेगुलेटर खोलकर लगा दी आग

सिलिंडर का रेगुलेटर खोलकर लाइटर से आग लगा दी

बताते चलें कि 1 नवंबर को दिल्ली कैंट इलाके में डीटीसी बसों में टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर वह व्यक्ति इतना भड़क गया कि उसने सिलिंडर का रेगुलेटर खोलकर लाइटर से आग लगा दी। वैन में सवार कर्मी जल्दी जल्दी कूदने लगें। जलते सिलिंडर को बाहर फेंका गया और अग्निशामक यंत्र के सहारे आग को कंट्रोल किया गया।

कई लोगों की जान जा सकती थी

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गोपाल नशे में था और लगातार बहस कर रहा था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर सही समय फैसला नहीं लिया जाता तो लोगों की जान जा सकती थी।