दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर इन pilot पति-पत्नी का करिश्मा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर pilot पति-पत्नी ने इतिहास रच दिया हैं। भारतीयों के मन में गणतंत्र दिवस को लेकर देशप्रेम की भावना उमड़ रही है, ऐसा ही एक मौका जब इन pilot पति-पत्नी को मिला तो इन्होंने करिश्मा दिखाकर इतिहास ही रच दिया हैं। गौरव तनेजा और उनकी पत्नी को 12 साल से छह हजार घंटे की उड़ान का अनुभव हैं और इस प्रॉजेक्ट की तैयारी में उन्हें तीन महीने लगे।

Republic Day Parade India Montage दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर इन Pilot पति-पत्नी का करिश्मा, अमेरिका के आसमान में 350 किमी में बना दिया भारत का सबसे बड़ा नक्शा, रचा इतिहास

अमेरिका के आसमान में 350 किमी में बना दिया भारत का सबसे बड़ा नक्शा, रचा इतिहास

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रफेशनल पायलट और यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी तनेजा ने अमेरिका के आसमान में विमान उड़ाकर 350 किमी में भारत का नक्शा बनाकर देशभक्ति की भावना का इजहार किया हैं। साथ ही उनका दावा है कि इससे पहले कभी इतना बड़ा भारत का नक्शा नहीं बनाया गया है।उन्होंने अपने मिशन को ‘आसमान में भारत’ का नाम दिया। 350 किमी में छोटे एयरक्राफ्ट से भारत का नक्शा बनाने के लिए उन्हें करीब तीन घंटे तक उड़ान भरनी पड़ी।

Pic दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर इन Pilot पति-पत्नी का करिश्मा, अमेरिका के आसमान में 350 किमी में बना दिया भारत का सबसे बड़ा नक्शा, रचा इतिहास

भारत का नक्शा बनाते हुए उन्हें तीन जगहों पर विमान उड़ाने में मुश्किल आई पहला जम्मू-कश्मीर, दूसरा पूर्वोत्तर के सात राज्य और तीसरा गुजरात का सीमाई क्षेत्र। उन्होंने कहा कि इन्हीं तीनों हिस्सों के लिए प्लानिंग करने में बहुत वक्त लग गया। छोटे विमान में ऑटो मोड नहीं होता, सब कुछ मैनुअली करना पड़ता है इसलिए गौरव की पायलट पत्नी रितु ने उड़ान में नेविगेश का निर्देश देती रहीं।

Gettyimages 694740 5C33Dbc0C9E77C0001348267 1 दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर इन Pilot पति-पत्नी का करिश्मा, अमेरिका के आसमान में 350 किमी में बना दिया भारत का सबसे बड़ा नक्शा, रचा इतिहास

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *