दिल्ली में पुराना शराब नीति होगा चालू.

एक सितंबर से दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू हो जाएगी और सिर्फ शराब बेचने की सरकारी दुकानों को ही इजाजत होगी। आबकारी विभाग से 300 लाइसेंस जारी हो चुके हैं। 31 दिसंबर तक यह आंकड़ा बढ़कर 700 हो जाएगा।

Screenshot 2022 08 21 At 5.28.39 Pm पूरे दिल्ली में मात्र इन जगहों पर 1 सितम्बर से मिलेगा शराब. पुराना नियम 1 सप्ताह बाद हो जाएगा लागू

अलग इलाक़ों के लिए अलग परमिट होगा जारी.

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली कैंट एरिया के साथ साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दुकानों के लिए अलग-अलग परमिट जारी किए जाएंगे। आबकारी विभाग ने फुटकर विक्रेताओं को शराब सप्लाई करने के लिए थोक विक्रेताओं का पंजीकरण किया है।

Liqor Sho पूरे दिल्ली में मात्र इन जगहों पर 1 सितम्बर से मिलेगा शराब. पुराना नियम 1 सप्ताह बाद हो जाएगा लागू

पुराना नीति के लिए 40 आवेदन.

नवंबर 2021 से लाग हई नई नीति के तहत सिर्फ 18 थोक विक्रेताओं को लाइसेंस मिला था और बाद में यह आंकड़ा घटकर 13 रह गया। अब पुरानी आबकारी नीति के लिए थोक विक्रेताओं के 40 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर