दिल्ली जल बोर्ड के नए प्रेस रिलीज के अनुसार वार्षिक मेंटेनेंस कार्यक्रम के वजह से हिंदू राव रिजर्वॉयर से पानी सप्लाई 16 मार्च से लेकर 19 मार्च तक प्रभावित रहेगा और इसके मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड ने कुछ इलाकों के लिस्ट भी जारी किए हैं जहां पर पानी की समस्या इन 3 दिनों तक रहेगी.

  1. हिंदूराव अस्पताल
  2. सिविल लाइन एरिया,
  3. नया बाजार बूस्टर पंपिंग स्टेशन
  4. नया बांस,
  5. चांदनी चौक,
  6. लाहोरी गेट,
  7. पीली कोठी,
  8. कश्मीरी गेट
  9. सेंट स्टीफन हॉस्पिटल
  10. मोरी गेट,
  11. तीरथ राम हॉस्पिटल
  12. राजपुर रोड,
  13. बांग्ला रोड,
  14. सराय इत्यादि

इन सारे इलाकों के रहने वाले नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वह आज रात भरपूर मात्रा में पानी संरक्षित कर ले और अगर जरूरत पड़े तो वाटर टैंक सेवाओं के लिए 1916 पर फोन करें.

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *