दिल्ली से जयपुर मात्र Rs 790 में पहुंचे, आरामदायक सफर का आनंद ले

राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से दिल्ली तक दो लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया है। अब मात्र Rs 790 खर्चकर दिल्ली से जयपुर तक आरामदायक सफर का आनंद ले सकते है।

56301810 2180711805512481 168776203094720512 O 600X417 1 दिल्ली से जयपुर मात्र Rs 790 में पहुंचे, ना गाड़ी चलाने की झंझट, ना Toll Tax की सिरदर्दी! आरामदायक सफर का आनंद ले

ना गाड़ी चलाने की झंझट, ना toll tax की सिरदर्दी!

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने के दौरान अब ना वाहन चलाने का झंझट होगा और ना ही टोल टैक्स देने की सिरदर्दी होगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम RSRTC) ने दोनों बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

B92780Af785D7395088D14B6Fb3E0515 दिल्ली से जयपुर मात्र Rs 790 में पहुंचे, ना गाड़ी चलाने की झंझट, ना Toll Tax की सिरदर्दी! आरामदायक सफर का आनंद ले

दिल्ली से जयपुर मात्र Rs 790 हैं किराया

Ac, sleeper की सुविधा से युक्त इन लग्जरी बसों में टिकट बुक कर यात्री आराम से यात्रा कर  सकते है। इन लग्जरी बसों में जयपुर से दिल्ली का किराया 790 रुपये तय किया गया है।

50375424517 A58D67Fb7D B दिल्ली से जयपुर मात्र Rs 790 में पहुंचे, ना गाड़ी चलाने की झंझट, ना Toll Tax की सिरदर्दी! आरामदायक सफर का आनंद ले

लग्जरी बसों का timing

पहली बस जयपुर से दिल्ली वाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सुबह 6:30 बजे रवाना होगी, जो 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

यही बस दिल्ली से शाम 4:00 बजे वापसी करेगी और रात 9:00 बजे जयपुर पहुंचा देगी।

Buses From Delhi To Jaipur दिल्ली से जयपुर मात्र Rs 790 में पहुंचे, ना गाड़ी चलाने की झंझट, ना Toll Tax की सिरदर्दी! आरामदायक सफर का आनंद ले

दूसरी बस शाम 4:00 बजे जयपुर से चलेगी और रात 9:00 बजे दिल्ली ISBT पहुंचा देगी।

यह बस अगले दिन सुबह 6:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:30 बजे जयपुर पहुंचा देगी।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.