नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित महागुन मॉडेर्न सोसायटी में 11 वीं के एक छात्र ने 15 वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। जब सुबह सोसायटी के लोग वॉक पर निकले तो उन्हें लड़के का मृत शरीर मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और परिवार के लोगों को सूचित किया। जानकारी के मुताबिक 11 वीं में पढ़ने वाला यह छात्र संयम था ।

परिजनों के मुताबिक छात्र अपने सांवले रंग को लेकर तनाव में था। हाल ही में उसके रंग पर किसी ने टिप्पणी कर दी थी जिससे वह परेशान रहता था। पुलिस द्वारा छात्र के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है । पुलिस इसी वजह से इस घटना में आत्महत्या की आशंका जता रही है। हालांकि इस घटना की जांच जारी है ।

संयम के पिता प्रशांत घड़ियार सेक्टर 142 स्थित मोबाइल कम्पनी में नौकरी करते हैं। उनका परिवार नोएडा में स्थित महागुन मॉडेर्न सोसायटी में रहता है। स्वंय शहर के एक नामी स्कूल में 11 वीं में अध्ययनरत था। शनिवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे संयम ने सोसायटी की 15 वीं मंजिल से आत्महत्या कर ली।

Images 2021 03 07T103326.655 अपने रंग पर की जाने वाली फब्तियों से परेशान बच्चे ने लगाई 15वीं मंजिल से छलांग

बताया जा रहा है कि छात्र पढ़ने में होशियार और मिलनसार था उसका रंग सांवला था जिसको लेकर वह परेशान रहता था। कई बार उसके रंग को लेकर लोगों ने टिप्पणी भी की थी । इससे पहले भी जब एक बार छात्र ने इसी तरह का प्रयास किया तो माता पिता ने उस वक़्त उसे समझा बुझा दिया था। कुछ दिन से वो फिर इसी बात को लेकर परेशान था जिस पर परिजन लगातार उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे। मगर उन्हें क्या पता था कि उनके समझाने के बाद भी उनका बेटा आत्महत्या जैसा प्रयास कर देगा।

मनोवैज्ञानिकों की मानें तो छोटी क्लास से लेकर ग्रेजुएशन तक बच्चे का मन बेहद संवेदनशील होता है। उस उम्र में बच्चों पर नजर रखनी चाहिये। कई बार छोटी सी बात को वे मन से लगाकर आत्महत्या जैसा प्रयास करने लगते हैं इसलिए जरुरी है कि बच्चों को बेहतर माहौल दिया जाए।