नोएडा में बिल्लू को खतरनाक reel बनाना पड़ गया महँगा
दिल्ली-NCR: इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में तो लोग अपने साथ दूसरों की भी जान खतरे में डाल दे रहे हैं। नोएडा में कुछ लड़के इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए कार पर स्टंटबाजी कर रहे थे।
वह मारुति सुजुकी ऑल्टो कार में खिड़की पर बैठकर अपनी जान जोखिम में डाल तस्वीरें ले रहे थे, यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था जो की viral हो था, इस पोस्ट में नोएडा ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया गया था ताकि वो इस पर कार्रवाई करे।
Noida police संज्ञान में ले Express वे पर कुछ लड़के stunt और फोटोग्रॉफी कर रहे हैं वो अपनी और दूसरों की jaan को ख़तरे में डाल रहे हैं @noidapolice @noidatraffic @aajtak @CP_Noida @coprajaneesh @dmgbnagar pic.twitter.com/qstCfnvCpV
— Atul tyagi Sultanpuria (Noida) (@atul_noida) February 5, 2023
video viral, कटा 28000 का चालान
पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही इनकी क्लास लग दी, इनको वायरल इतना महंगा पड़ गया की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार का 28 हजार का चालान काट दिया हैं।
सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 28000/- रुपए) की कार्यवाही की गई है।
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) February 5, 2023
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/71a6fAMott