Noida के OYO Rooms Hotel में 7 लड़कियाँ को Rescue किया गया हैं. यह सारी लड़कियाँ देह व्यापार के धंधे में धकेली गई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया हैं. Noida के sector 41 में यह पूरा कार्यक्रम चल रहा था जहां ACP रजनीश वर्मा के नेतृत्व में धावा बोल दिया गया.

 

तुरंत कार्यवाई करते हुए Hotel को सीज कर दिया गया हैं. बाक़ी आगे की जाँच जारी हैं की इन लड़कियों को इस व्यापार में जबरन या मिलीजुली साज़िश के तहत काम किया जा रहा था.

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर