नोएडा में बनेगा एक और बड़ा Mall, और 5-star होटल

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का लुलु ग्रुप (Lulu Group) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब दिल्ली-NCR के नोएडा में लुलु मॉल (Lulu Mall) खोलने वाला है। साथ ही लुलु मॉल में एक 5-star होटल भी होगा।

95024952 नोएडा में बनेगा एक और बड़ा Mall, और 5-Star होटल, 6,000 लोगों मिलेगी Job, 2500 Crore Project, जानिए नाम, लोकेशन और प्लान

इसके लिए Lulu Group ने नोएडा अथॉरिटी से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस प्रोजेक्ट के लिए (Noida Authority) 12.5 एकड़ जमीन देने वाला है। लुलु ग्रुप इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

Lulu Group Intl Plans To Expand In India Over The Next Few Years नोएडा में बनेगा एक और बड़ा Mall, और 5-Star होटल, 6,000 लोगों मिलेगी Job, 2500 Crore Project, जानिए नाम, लोकेशन और प्लान

जानिए नाम, लोकेशन और प्लान

नाम – लुलु मॉल (Lulu Mall)

लोकेशन– नोएडा के सेक्टर 108 में लुलु मॉल खुलेगा।

348571 24 नोएडा में बनेगा एक और बड़ा Mall, और 5-Star होटल, 6,000 लोगों मिलेगी Job, 2500 Crore Project, जानिए नाम, लोकेशन और प्लान

लुलु मॉल का प्लान

_Lulu Group नोएडा में लुलु मॉल बनाने के लिए करीब 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

_इस मॉल के बनाने से 6,000 लोगों को job मिलेगी।

_जमीन हैंडओवर होते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

_काम शुरू होने के 2 से 3 साल के बीच मॉल रेडी हो जाएगा।

Huwjxiru Mall 2 1200X900 1 नोएडा में बनेगा एक और बड़ा Mall, और 5-Star होटल, 6,000 लोगों मिलेगी Job, 2500 Crore Project, जानिए नाम, लोकेशन और प्लान

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.