नॉएडा में अब प्लाज़्मा की कालाबाज़ारी
दिल्ली में पहले लोग ऑक्सीजन सिलिंडर , ऑक्सीजन रिफिल , रंदेसिविर जैसी कोरोना महामारी के जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी के मामले सामने आते थे । पर अब यह इतना ही नहीं है , अब मरीजों को चढ़ने वाले प्लाज्मा की भी कालाबाजारी की जाने लगी है। मामला नॉएडा के गौतमबुद्ध नगर का है जहाँ पुलिस ने प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह एआरओपी प्लाज्मा देने का भरोसा देकर लोगों से पैसे लूटते थे और पैसे मिलने पर फरार हो जाते थे।
कोरोना महामारी के बढ़ने के साथ जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं, अब मरीजों को चढ़ने वाले प्लाज्मा की भी कालाबाजारी की जाने लगी है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। @noidapolice pic.twitter.com/hrCfi1UyhV
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 12, 2021