दिल्ली में आज के बाद से ही कोहरा इतना घना रहा है कि विजिबिलिटी लगभग 0 हो गई है. इसका असर आम जनजीवन पर तो काफी तेज असर पड़ा ही है सड़क मार्ग  पर भी यातायात बाधित हो गया है.

Airport In Fog दिल्ली में इतना कुहासा की Flight 3 घंटे से हैं खड़ी, नही हो पा रहा Takeoff

 मिल रही खबर के अनुसार सुबह से दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग 3 घंटे से भी अधिक समय तक कोई भी फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पाई है. इसके वजह से हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं.

No Visibility E1610765490765 दिल्ली में इतना कुहासा की Flight 3 घंटे से हैं खड़ी, नही हो पा रहा Takeoff

 उम्मीद की जा रही है कि मौसम साफ होने के साथ फ्लाइट टेक ऑफ करना शुरू करेगी और गंतव्य स्थल तक यात्रियों को छोड़ना प्रारंभ होगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर