दिल्ली मे 30 सितम्बर तक लगाया गया प्रतिबंध:
दिल्ली में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षिक, खेल व मनोरंजन इत्यादि कार्यक्रम के लिए लोगों के एकजुट होने पर 30 सितंबर तक पाबंदी जारी रहेगी। इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को पत्र जारी किया है।
Unlock-4 के तहत हुआ फ़ैसला:
दरअसल, अनलॉक-4 के संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश में 21 सितंबर से अधिकतम 100 लोगों के साथ सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने की छूट दी गई है।
दिल्ली पुलिस के ज़रिए आयी जानकारी:
इसी संदर्भ में दिल्ली पुलिस की तरफ से डीडीएमए को पत्र लिखकर दिल्ली में स्थिति स्पष्ट करने की जानकारी मांगी गई थी। इस पर डीडीएम ने पत्र जारी कर लिखा है कि डीडीएमए की तरफ से 3 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार विवाह कार्यक्रम में 50 लोग और अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में अधिकतम 20 लोगों की अनुमति है।