8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
कई दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने अपनी समस्या का हल न होते देख 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। अपनी मांगो को मनवाने और सरकार पर दवाब बनाने की इस प्रक्रिया में उन्होंने देशवासियों से भी समर्थन की आशा की है। वे चाहते हैं कि एक दिन अपना काम बंद कर किसानों का समर्थन करें।
किसी को भी यूपी से दिल्ली नहीं आने दिया जाएगा
अप्सरा बार्डर, कौशांबी, दिल्ली गेट-गाजीपुर बार्ड, नोएडा, अशोक नगर, सभापुर, लोनी बार्डर, भोपुरा बार्ड, डीएनडी, कालिंदीकुंज, चिल्ला बॉर्डर पर पहुंच किसान आवागमन का रास्ता बंद करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के हवाले से कहा गया है कि 8 दिसंबर को इमरजेंसी वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को यूपी से दिल्ली नहीं आने दिया जाएगा। हर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
माननी होगी बात
साथ ही कहा गया है कि देशवासियों की मदद और सहभागिता के बिना इस बंद का कोई अर्थ नहीं होगा। सरकार को किसानों की बात मानना ही होगी। साथ ही गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के हवाले से यह आस्वाशन दिया गया है कि ट्रैफिक को किसी भी तरह से बाधित नहीं किया जाएगा। 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे भारत बंद में शामिल होने की अपील की गई है।