देश भर में जहाँ कोरोना के केसेस बढ़ते ही जा रहे है तो वही दूसरी और लोगो की लापरवाही भी बढ़ी है , लोगो के मन से कोरोना का डर ख़तम होता जा रहा है। दिल्ली में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोग मेट्रो, रेलवे स्टेशन, बाजार, मंदिर, रेस्टोरेंट और प्रदर्शन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना तो दूर चेहरे पर मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। बढ़ते मरीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली और आसपास के इलाकों की भी पड़ताल की है। केंद्र सरकार के अनुसार दिल्ली समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में केस बढ़ रहे हैं। यहां के पॉजिटिविटी रेट्स में इजाफे की बढ़त देखने को मिली रही है।

Covid Cases Alert: दिल्ली Ncr के इन इलाक़ों में बढ़ने लगी कोरोना की लहर, फिर से सब कुछ जा रहा Out Of Control

कोरोना के संक्रमण को भूलते हुए लोग बिना मास्क के भी दिख जाते है , कोरोना काल से पहले भी जिस तरह से लोग बिना मास्क के घूम रहे थे , दिल्ली के मंदिरों , मेट्रो स्टेशन , बाजारों , प्रदर्शन स्थलों पर भी लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क घूम रहे है। जतंर मंतर प्रदर्शन स्थल पर भी कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ रही हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी यहां आकर एकत्र हो रहे हैं और धरना दे रहे हैं। लेकिन एक भी प्रदर्शनकरी के चेहरे पर मास्क नहीं लगा है। प्रदर्शन स्थल पर भी लोग पास पास बैठे नजर आ रहे हैं। इस मामले में प्रदर्शन करने वाले सामाजिक नेताओं ने अमर उजाला से कहा, मास्क से ज्यादा हमारी मांगे जरुरी हैं।

 

हालांकि पुलिस कर्मी हर जगह एहतियात बतरने की मास्क के लोगो को घूमते देख पुलिस उनसे चलान काट रही है। पर इसका कई भीड़ वाली जगह पर जयादा असर नहीं पर रहा है , पड़ताल में पता लगा है होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर लोगों की भीड़ बढ़ती हुई नजर आ रही है। पहले जहां एक टेबल पर बैठकर दो लोग खाना खाते थे। अब पहले की तरफ चार से पांच लोग बैठकर खाना खा रहे हैं। वहीं छोटे ढाबों पर भी लोग एक साथ खड़े होकर खाना खा रहे हैं। अधिकांश ढाबों और रेस्टोरेंट से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए बनाए गए गोल सर्कल भी हटा दिए गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *