दिल्लीवासी झेल रहे दोहरी मार
दिल्ली में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्लीवासी कोरोना के साथ प्रदूषण की भी मार झेल रहे हैं। सरकार कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास और जरूरी कदम उठा रही है। लेकिन जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका सावधानी और दिशानिर्देशों का पालन करना ही है।
स्कूल खोलकर बच्चों की ज़िंदगी से नहीं होगा खिलवाड़
बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हवाले से कहा गया है कि कोरोना से निवासियों की सुरक्षा हेतु सभी जरुरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली में स्कूल खुलने को लेकर स्थिति भी साफ़ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद ही स्कूल खोले जायेंगे। सरकार और अभिभावक दोनों कोरोना काल में बच्चों के स्वस्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं। ऐसे में स्कूल खोलकर बच्चों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करना कोई समझदारी नहीं होगी।