राजस्थान के पाली जिले (Pali News ) में सड़क हादसा हुआ है. बुधवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर पाली से सिरोही जा रही कार पर साथ चल रहा कंटेनर ट्रक असंतुलित होकर गिर गया. जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत (Pali Accident News) हो गई. जानकारी के अनुसार कंटेनर ट्रक द्वारा कार को ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ.

Pali Accident Nh पर से गुजर रही Swift गाड़ी के ऊपर जा गिरा ट्रक का कंटेनर, गाड़ी में बैठे सब लोग ख़त्म

यह हादसा (Pali Local News) राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर थाना गुड़ा एंदला क्षेत्र में बात्यराई के समीप हुआ. हादसे के बाद आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. हादसा के बाद कार कंटेनर के निचे ही दबी रही. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को डायवर्ट कर हाईवे से वाहनों को हटवाया. पुलिस को शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. चारों शवों को गुंदोज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे (Pali Rajasthan News) की सूचना पर एसपी कालूराम रावत भी मौके पर पहुंचे.

 

मृतकों की जानकारी

  • मनोज शर्मा निवासी जालौर
  • अश्विनी कुमार दवे निवासी विश्वकर्मा नगर सर्वोदय स्कूल के पास भदवासिया जोधपुर
  • बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम जाति प्रजापत निवासी प्लॉट नंबर 633 विस्तार कमला नेहरू नगर देवी रोड जोधपुर
  • श्रीमती रश्मि देवी पत्नी अश्विनी कुमार दवे निवासी जोधपुर

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com