आज बुधवार को एनजीटी ने दिल्ली एनसीआर में वह आदेश जारी कर दिया है जिसके बाद कल से ही कार्यवाही शुरू हो जाएगी.
दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए अरावली कीवी मेहता समझाने की जरूरत नहीं है. आज बुधवार को एनजीटी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस 6 महीने के भीतर पूरे वन क्षेत्र में जितने भी फार्म हाउस बने हैं उन सारे फार्म हाउस को त्वरित ध्वस्त ध्वस्त किया जाए.
इस पर काम कल गुरुवार से ही शुरु कर देने का भी आदेश जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार अरावली के पहाड़ी क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में फार्म हाउस बने हुए हैं जिसमें अधिकतर फार्म हाउस बनने के साथ ही प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का वजह बने हैं और प्रकृति को सुरक्षा प्रदान करने के लिहाज से सरकारी आदेश पारित कर दिया गया है और इन सभी फार्म हाउस को फरवरी 2021 से पहले ध्वस्त करने के लिए आदेश जारी कर दिया है.