Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) ने भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब (Best selling car) अपने नाम कर लिया है। नवंबर 2021 यानी कि पिछले महीने Maruti WagonR ने Nexa Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पिछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया। बता दें कि इससे पहले सितंबर से अक्तूबर महीने तक Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की बेस्ट सेलिंग कार थी।

New Maruti Suzuki Wagon R Variants In Images: Lxi, Vxi, Zxi

पिछले महीने कितने मॉडल बिके?

Maruti Suzuki की WagonR को पिछले महीने (नवंबर 2021) में 16,853 ग्राहकों ने खरीदा, जो पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले 3.6 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की WagonR को 16,256 ग्राहकों ने खरीदा था।

जून महीने के बाद अब बनी नंबर 1

Maruti Suzuki की WagonR ने इससे पहले जून महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया था। इसके चार महीने बाद अब यह कार फिर से देश की सबसे ज्यााद बिकने वाली कार बन गई है।

2019 Maruti Suzuki Wagon R Accessories In Pictures - Zigwheels

Maruti Suzuki WagonR: इंजन

मारुति WagonR भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इसका 998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर इंजन 5500 आरपीएम पर 67.05 bhp का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1197 सीसी, K12M, 4 सिलिंडर इंजन 6000 आरपीएम पर 81.8 bhp का पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

 

Maruti Suzuki WagonR: माइलेज

वैरिएंट्स/इंजन पेट्रोल 1 लीटर CNG 1 लीटर पेट्रोल 1.2 लीटर
मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) 21.79 kmpl 32.52 km/kg 20.52 kmpl
AGS 21.79 kmpl 20.52 kmpl

Maruti Suzuki WagonR: डायमेंशन

मारुति वैगनआर की लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। वहीं, इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है।

Maruti Wagon R Images - Wagon R Interior &Amp;Amp; Exterior Photos &Amp;Amp; Gallery

Maruti Suzuki WagonR: वैरिएंट्स

भारतीय बाजार में मारुति की Wagon R कुल 8 वैरिएंट्स में आती है। इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L , VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। बता दें कि इन वैरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं।

Maruti Suzuki WagonR: वैरिएंट्स

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki WagonR की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.93 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.46 लाख रुपये तक जाती है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *