देरी से चल रहे ट्रैन की वजह से से दिल्ली से आने जाने वाले लोग काफी परेशान हो चुके है इस कारन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है । इनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ, निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम, सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों के चलने से होली और कुंभ जैसे पर्व के दौरान भी यात्रियों की राह आसान होगी।

 

आपको बता दे ट्रेन संख्या 02215/02216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच सप्ताह में चार दिन चलेगी।  बांद्रा से यह ट्रेन सराय रोहिल्ला के लिए 23 मार्च से चलेगी। सराय रोहिल्ला-बांद्रा के लिए 22 मार्च से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार  को सुबह 8.55 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, भरूच, बडोदरा, अहमदाबाद, गाँधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर,  अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 

ट्रेन संख्या 02191/02192 हरिद्वार-जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 5 अप्रैल से 30 जून के बीच चलेगी। इस ट्रेन के चलने से कुंभ में शरीक होने वाले श्रद्धालुओं को भी सहुलियत मिलेगी। स्पेशल ट्रेन मार्ग में कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, आलमबाग, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *