हरियाणा-UP बॉर्डर पर लगा नया टोल टैक्स
हरियाणा की ऐतिहासिक नगरी पानीपत में एक और टोल टैक्स शुरु हो गया है। हरियाणा-UP बॉर्डर के पास पानीपत की सीमा में सनौली के गांव तामशाबाद के बाहर NH-709D पर बनाए गए टोल प्लाजा पर एक फरवरी से वाहन चालकों से टैक्स लिया जा रहा है।
पानीपत जिले में अब 4 टोल प्लाजा है, जहाँ 70 से 660 रुपए तक टोल टैक्स वसूल रहे हैं। तामशाबाद टोल पर आसपास के गांवों के लोगों को 315 रुपए में मासिक पास दिया जाएगा।
60 किलोमीटर के दायरे में 4 टोल टैक्स
1. पानीपत टोल शहर
2. डाहर टोल
3. गन्नौर टोल
4. बसताड़ा टोल
क्या है टोल दरें और लेन का स्टेट्स
यहां कार का 70 रुपए से लेकर हैवी व्हीकल के 660 रुपए तक का शुल्क निर्धारित किया गया है। यहां से गुजरने पर कार का एक तरफ का टोल 70 रूपए और दोनो तरफ का टोल 100 रूपए होगा। तामशाबाद टोल पर दोनो ओर में 3-3 लेन फास्ट टैग की, जबकि एक-एक लेन कैश के लिए रखी गई है।
जानिये कितना लगेगा toll tax?
_कार के लिए एक तरफ का टोल 70 रुपए और वापसी का 100 रुपए है।
_हल्के कॉमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल 110 रुपए व वापसी का टोल 165 रुपए है।
_बस और ट्रक एक तरफ का 230 रुपए व वापसी का 345 रुपए है।
_अन्य भारी वाहनों पर एक तरफ का 250, 360 व 440 रुपए है और दोनों तरफ का टोल 380, 545 व 660 रुपए है।