शादी के लिए आया नया नियम

बढ़ते कोरोना की मार अब शादियों में भी पड़ने लगी है। जी हां, जहाँ अक्टूबर में शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गयी थी, वहीँ अब ये संख्या घटाकर मात्र 50 कर दी गयी है।

बुधवार को मिली प्रस्ताव की मंजूरी

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस बाबत उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा था और एलजी की सहमति के बाद बुधवार को प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी।

करें नियमों का पालन, जान है तो जहान है

उपराज्यपाल के हवाले से कहा गया है कि समारोह में सामाजिक दूरी मेन्टेन करना, मास्क लगाने जैसे सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि शादी समारोह हॉल में हो रहा है या खुले में सिर्फ और सिर्फ 50 मेहमानों को ही आने की अनुमति होगी।

लापरवाही ले जा सकती है जेल

सभी डीएम को इस बाबत दिशानिर्देश दे दिए गए हैं। शादी समारोहों पर जिला पुलिस अधिकारियों की पैनी नज़र रहेगी। अगर कोई कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाई की जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *