जानिए मार्केट में गेहूं, आटे की नई क़ीमत
New price for flour and wheat. केंद्र सरकार खुदरा महंगाई को कम करने के लिए रोज नए कदम उठाती हैं। देशभर में केंद्र के फैसले के बाद थोक और खुदरा बाजारों में गेहूं की कीमतों में करीब 5 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। दिल्ली समेत पूरे भारत में गेहूं, आटे का नया MRP तय किया गया हैं।
दिल्ली में गेहूं, आटा का तय हुआ नया MRP
केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि खुले बाजार में 30 लाख टन अनाज बेचने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद थोक और खुदरा बाजारों में गेहूं और आटे की कीमतों में गिरावट आई है।
सरकार गेहूं और आटा की कीमतों पर बारीकी से नजर रख रही है और ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत जरूरत पड़ने पर कीमतों को कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अन्य कदम उठा सकती हैं।
जानिए मार्केट में गेहूं की क़ीमत
-गेहूं का थोक मूल्य 3,000 रुपये प्रति क्विंटल से गिरकर लगभग 2,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है
-गेहूं का खुदरा मूल्य 3,300-3400 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 2,800-2,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
जानिए मार्केट में आटे की क़ीमत
-आटा का थोक मूल्य ₹30 प्रति किलोग्राम से घटकर 21 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है.
-आटा का खुदरा मूल्य ₹22 प्रति किलोग्राम से लेकर ₹25 किलोग्राम हो गया है.