सत्येंद्र जैन दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने एक निर्देश जारी किया है कि राजधानी दिल्ली के जिन इमारतों में 100 से ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग की जगह है, उन्हें ई-वाहनों के लिए 5 प्रतिशत जगह आरक्षित रखना होगा। इसके साथ ही उन्हें ई-वाहनो के लिए चार्जिंग की सुविधा भी देनी होगी। इन इमारतों में मॉल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ऑफिस, होटल, अस्पताल, रेस्टोरेंट आदि सब शामिल हैं।
देश की राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने 100 जगहों पर नई ई-पॉलिसी के तेहात चार्जिंग प्वाइंट बनाने का प्रावधान किया है।
वहीं, 200 जगहों पर दक्षिणी निगम ने चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कमर कस ली है। इन चार्जिंग स्टेशन का फायदा न सिर्फ निजी वाहनों को होगा बल्कि, ई-वाहन भी इन चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज कर सकेंगे।
ई-वाहन नीति के तहत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने निजी से लेकर व्यावासायिक वाहनों की चार्जिंग के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। 200 निगम क्षेत्र को इसके लिए चुना गया है। इन जगहों पर छोटे व बड़े ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जायेंगाए। इसके लिए कंपनी संरचना स्थापित करेगी और निगम जमीन उपलब्ध कराएगा। इस प्रस्ताव का लक्ष्य आगामी छह माह तक रख गया है।