फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की व्यापक गतिशीलता योजना सिरे चढ़ी तो भविष्य में फरीदाबाद से मेट्रो उत्तर प्रदेश के नोएडा और जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी। इसके अलावा गुरुग्राम को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को सेक्टर-12 लघु सचिवालय में हुई एफएमडीए की बैठक में संबंधित योजना पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीएस कुंडू ने की। इसमें स्मार्ट सिटी फरीदाबाद लिमिटेड सहित अन्य सरकारी महकमों के अधिकारी मौजूद थे।

 

वर्ष 2041 को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस योजना को अब सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्टर को मजबूत बनाने, सड़क और फ्लाईओवर के रूप में आधारभूत ढांचा मजबूत करने सहित अनेक विकास कार्यों को भी शामिल किया गया है।

 

28 हजार करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत : यूएमटीसी कंपनी से तैयार करवाई गई व्यापक गतिशीलता योजना में हर लिहाज से शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत पर फोकस किया गया। मेट्रो, सिटी बस, सड़क, फ्लाईओवर, बस टर्मिनल, भारी वाहनों के लिए अलग से फ्रेट कॉरिडोर बनाने आदि पर करीब 28,400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगे। इनमें नोएडा, जेवर एयरपोर्ट, गुरुग्राम तक मेट्रो का करीब 145 किलोमीटर लंबा नेटवर्क तैयार करने पर बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च किया जाएगा।

 

सीएलयू से राजस्व जुटाएगी : एफएमडीए को शुरूआती मदद राज्य सरकार करेगी, जबकि सीएलयू से प्राधिकरण अपना राजस्व जुटाएगी। एफएमडीए को सीएलयू करने के अधिकार होंगे। एफएमडीए नई पेयजल परियोजना और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आदि लगाएगी तो नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एफएमडीए के ग्राहक होंगे।

 

जिले में बनाए जाएंगे 58 फ्लाईओवर

सड़क की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए व्यापक गतिशीलता योजना के तहत जिले में विभिन्न जगह 58 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके और प्रदूषण भी शहर का कम हो सके। यह फ्लाईओवर बाईपास सहित शहर की उन मुख्य सड़कों पर बनाए जाएंगे, जहां वाहनों की भीड़ ज्यादा रहती है। इसके अलावा सड़कों को 60 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।

 

दो हजार बसें दौड़ेंगी

व्यापक गतिशीलता योजना में एफएमडीए ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर विशेष ध्यान दिया है। वर्ष 2041 तक जिले में करीब 2220 सिटी बसें चलाई जाएंगी। इनको अलग-अलग चरणों में सड़कों पर उतारा जाएगा। इनके संचालन के लिए 431 किलोमीटर के रूट तय किए जाएंगे।

 

फ्रेट कॉरिडोर के लिए अलग गलियारा बनेगा

रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के लिए पलवल में बन रहे जंक्शन से फरीदाबाद तक भारी वाहनों के लिए अलग से कॉरिडोर तैयार किया जाएगा, ताकि फरीदाबाद सहित पलवल के औघोगिक क्षेत्रों में भारी वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सके। फरीदाबाद और गुरुग्राम के उघोगों को देखते हुए व्यापक गतिशीलता योजना में इसका प्रावधान किया गया है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *