Flipkart offers on AC: अगर आप अपने लिए कोई नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट पर मिलने वाले कुछ किफायती एयर कंडीशनर के बारे में बता रहे हैं। जी हां यह मौका आपके लिए खरीदारी के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आइए Flipkart पर डिस्काउंट पर मिलने वाले इन किफायती एसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

Daikin 0.8 Ton 3 Star Split AC with PM 2.5 Filter: 

ऑफर की बात की जाए तो Daikin 0.8 Ton 3 Star Split AC with PM 2.5 Filter की कीमत 37,400 रुपये है, लेकिन इसे 27 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank Card से भुगतान 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। वहीं इस एसी को 4,500 तक की न्यूनतम ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इस एसी की क्षमता 0.8 टन है। एनर्जी सेविंग के लिए इस एसी को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।

Window Ac बरसात आते ही 995 रुपए देकर 1.5 टन का Ac घर ले जाने का ऑफ़र देने लगी Flipkart. 4 Ac हैं ऑफ़र में

Hitachi 1 Ton 3 Star Window AC: 

ऑफर की बात की जाए तो Daikin 0.8 Ton 3 Star Split AC with PM 2.5 Filter की कीमत 25,190 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank Card से भुगतान 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस एसी की खरीद पर पुराना या मौजूदा एसी खरीदने पर 2,200 रुपये तक की बचत की जा सकती है। एनर्जी सेविंग के लिए इस एसी को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।

 

CARRIER 1.5 Ton 4 Star Window AC: 

ऑफर की बात की जाए तो CARRIER 1.5 Ton 4 Star Window AC की कीमत 43,090 रुपये है, लेकिन इसे 32 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 29,100 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank Card से भुगतान 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस एसी की खरीद पर पुराना या मौजूदा एसी खरीदने पर 2,200 रुपये तक की बचत की जा सकती है। अगर इस एसी को ईएमआई पर खरीदने का विचार है तो इसे 995 रुपये प्रति माह तक कम ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस एसी की क्षमता 1.5 टन है। एनर्जी सेविंग के लिए इस एसी को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *