दिल्ली के Connaught Place में होंगे हज़ारो फूलों से बने अनोखे नज़ारे….

NDMC भारत की जी20 की अध्यक्षता के दौरान आने वाले महीनों में “फ्लावर फेस्टिवल” और मिनी मैराथन भी आयोजित करेगा साथ ही दिल्ली में फूड फेस्टिवल 11 और 12 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है।इसमें G20 सदस्य देशों और अतिथि देशों को आमंत्रित किया है।

2021 8Largeimg 663204818 दिल्ली के Connaught Place में अगले महीने से G20 Flower Festival शुरू होगा, होंगे हज़ारो फूलों से बने अनोखे नज़ारे और......

अगले महीने से G20 flower festival शुरू होगा

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद दिल्ली में 11 और 12 मार्च को कनॉट प्लेस में एक “फ्लावर फेस्टिवल” (flower festival) का आयोजन कर रही है। NDMC इंडिया गेट के पास 12 मार्च को एक मिनी मैराथन भी आयोजित करेगा।

Flowers Fr A D दिल्ली के Connaught Place में अगले महीने से G20 Flower Festival शुरू होगा, होंगे हज़ारो फूलों से बने अनोखे नज़ारे और......

“फ्लावर फेस्टिवल” में होंगे 29 देश

NDMC भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को प्रदर्शित करते हुए “फ्लावर फेस्टिवल” में विभिन्न फूलों के पौधों को प्रदर्शित करेगा। इस फूल उत्सव में भाग लेने के लिए 29 देशों को आमंत्रित किया गया है।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.