इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, हिंदू लड़के से किया प्रेम विवाह

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार को प्रेमिका सभी बंधन से मुक्त होकर हमेशा के लिए प्रेमी की हो जाने को पहुंची। मैनपुरी के प्रेमी जोड़े की कहानी हैं यह जिसे सुन सब दंग रह गए।

हिंदू लड़के से किया प्रेम विवाह कर लिए मंदिर में 7 फेरे

मैनपुरी के प्रेमी जोड़े का लड़का हिंदू हैं और लड़की मुस्लिम जिस कारण समाज ने इस पर विरोध किया, पर प्रेमी जोड़े तो पहले से ही साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। उन्हें भला कहां समाज की यह असहजता पीछे धकेल सकती थी।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, मैनपुरी के प्रेमी जोड़े की कहानी

इंस्टाग्राम से शुरू हुई यह दोस्ती आज प्यार का रूप ले आई और मैनपुरी के प्रेमी जोड़े ने एक मंदिर में 7 फेरे लिए और विवाह के बंधन में बंध गए। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के निवासी आलोक कठेरिया की दोस्ती इंस्टाग्राम पर नरगिस से हुई थी, दोनों ऑनलाइन मिले, एक-दूसरे की पोस्ट को लाइक और कमेंट करते थे, धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और दोनों मैसेज में बाते करने लगे।

दोनों का यह सिलसिला online से निकल कर ऑफलाइन तक आ गया। दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दिया और फोन कॉल पर बात करने लगे। उनकी यह दोस्ती प्यार में कब बदल गई उन्हें खुद पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने साथ जीने मरने की कसमें खाईं।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्रेमिका बनी नरगिस से निक्की

नरगिस आगरा की रहने वाली है और आलोक मैनपुरी का, नरगिस ने आलोक के साथ जिंदगी बिताने का निर्णय लिया। एक दिन वह हिम्मत करके अपना शहर छोड़कर आलोक के पास आ गई।

आलोक उसका इंतजार कर रहा था। दोनों प्रसिद्ध माता शीतला देवी मंदिर पहुंचे और यहां सात फेरे लिए। इसके बाद आलोक ने नरगिस की मांग में सिंदूर भरा। जीवन की इस नई शुरुआत के साथ नरगिस ने अपना नाम और धर्म भी हमेशा के लिए त्याग दिया। अब वह ‘निक्की’ बन गई।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.