कोरोनावायरस आने के बाद से भले ही आम लोगों की जिंदगी है चरमरा गई हूं और उनकी अर्थव्यवस्था इतनी गहरी खाई में गिर चुकी हो जहां पर जाकर या तो जिंदगी वापस लाई जा सकती है या केवल जीने की कोशिश की जा सकती हैं.

India In Lockdown Covid में मुकेश अंबानी ने 90 करोड़ प्रति घंटा कमाया, आम लोग इतने नीचे गए की ज़िंदगी बस चल सकती हैं

वही ऑक्सफैम ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें कोविड-19  को दि इनइक्वलिटी वायरस वायरस करार दिया. और इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कोरोनावायरस की वजह से समाज में आर्थिक असमानता काफी बड़ी है जिसमें पैसे वाले और अमीर हो गए हैं और कम पैसे वाले और गरीब हो गए हैं.

 

वहीं भारत की बात करें तो इस दौरान रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी प्रति घंटे लगभग ₹900000000 (90 करोड़) के हिसाब से धन कमाया है.

Mukesh Covid में मुकेश अंबानी ने 90 करोड़ प्रति घंटा कमाया, आम लोग इतने नीचे गए की ज़िंदगी बस चल सकती हैं

वही एक रिपोर्ट का कहना है कि इस कोरोनावायरस महामारी के दरमियान पैसे वालों ने दुनिया भर में कितने पैसे बनाए हैं कि सारे गरीबों की आपूर्ति और गरीबी खत्म की जा सकती है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर