दिल्ली का Mughal Garden अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

दिल्ली के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया हैं। राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को एक नई पहचान मिली हैं, अब इसे अमृत उद्यान (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। यह जगह आकर्षण का केंद्र हैं। लोग यहां ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने जाते हैं।

Mughal Garden 18Th Feb दिल्ली का Mughal Garden अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा, 31 जनवरी से खुलेगा, प्रवेश हैं फ्री, पढ़े पूरी जानकारी

31 जनवरी से खुलेगा मुगल गार्डन, देखे समय

मुगल गार्डन हर साल आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल भी मुगल गार्डन जो की अब अमृत उद्यान हैं, 31 जनवरी से लोगों के लिए खोला जाएगा। अमृत उद्यान घूमने के लिए लोग 12 बजे से रात 9 बजे तक जा सकते हैं।

28 01 2023 Mughal Garden 23311750 दिल्ली का Mughal Garden अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा, 31 जनवरी से खुलेगा, प्रवेश हैं फ्री, पढ़े पूरी जानकारी

अमृत उद्यान में प्रवेश हैं फ्री

दिल्ली के अमृत उद्यान अगर आप मेट्रो से जाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटरिएट होगा, साथ हि यहाँ free एंट्री है।

अमृत उद्यान है आकर्षण का केंद्र

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक है इसलिए यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। देश-दुनिया के उद्यानों का इसे बनाने के लिए अध्ययन किया था और यहाँ पौधारोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था।

Copy Of Thumbnails For Shows 2023 01 28T163459.568 Sixteen Nine दिल्ली का Mughal Garden अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा, 31 जनवरी से खुलेगा, प्रवेश हैं फ्री, पढ़े पूरी जानकारी

अमृत उद्यान की यह हैं खास बात

_राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान बनाया गया है,

_अमृत उद्यान में 10 से अधिक गार्डन हैं,

_ इस गार्डन में गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल (33 औषधीय पौधे), बोन्साई (ढाई सौ प्लांट), कैक्ट्स (80 वेरायटी) व नक्षत्र गार्डन (27 वेरायटी) हैं

_यहां करीब 160 वेरायटी के 5 हजार पेड़ भी शामिल हैं।

_अमृत उद्यान में नक्षत्र गार्डन भी है,

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *