मदर डेयरी नहीं है सोयाबीन समेत राइस ब्रान तेल की कीमतों में भारी कटौती की है. सरकार के 1 दिन पहले जारी किए गए खाद्य तेल कंपनियों को निर्देश में मूल्य घटाने के लिए कहा था.

इस सरकारी आदेश का असर अब खाद्य तेल कंपनी मदर डेयरी पर हुआ है आपको बताते चलें कि मदर डेयरी सरसों तेल धारा ब्रांड नाम से बेचती है.

Dhara Oil सरकारी आदेश के बाद आज से 14 रुपए कम हो गया खाने का तेल, धारा से लेकर अन्य Brand के Mrp जानिए

नए एमआरपी से होगा बिक्री.

सरकारी आदेश के बाद मदर डेयरी के धारा सोयाबीन तेल और धारा राइस ब्रान तेल के एमआरपी में अब ₹14 प्रति लीटर की कमी की गई है.

  • धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल अब 194 के जगह ₹180 प्रति लीटर में बेचा जाएगा.
  • वही धारा रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल अपने पुराने कीमत ₹194 से घटाकर ₹185 प्रति लीटर में बेचा जाएगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर