देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बुधवार से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे. मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमतें बुधवार से लागू हो जाएंगी. इससे पहले मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर का इजाफा किया था.

14 12 2019 Milk 19843899 18244051 दिल्ली समेत पूरे देश भर में आज से 62 रुपए प्रति लीटर हुआ दूध, Amul और Mother Dairy का भी रेट जानिए

कल से लागू हो जाएंगी बढ़ी हुई कीमतें

गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त से अमूल के दूध महंगे हो जाएंगे. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब 500 ml अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी. अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपये में मिलेंगे और 500 ml के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा.

  • Amul Gold- 31 रुपये में 500 ml
  •  Amul Taaza- 25 रुपये में 500 ml
  • Amul Shakti- 28 रुपये में 500 ml

 

कितने रुपये में मिलेंगे मदर डेयरी के दूध

मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध आज भर 59 रुपये लीटर मिलेगा. कल से ये बढ़ी हुई 2 रुपये कीमतों के साथ 61 रुपये लीटर पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, टोंड दूध 51 रुपये लीटर मिलेगा, जबकि काऊ मिल्क 53 रुपये लीटर मिलेगा.

Mother Dairy Firm दिल्ली समेत पूरे देश भर में आज से 62 रुपए प्रति लीटर हुआ दूध, Amul और Mother Dairy का भी रेट जानिए

मार्च में अमूल ने बढ़ाया था रेट

बता दें, इससे पहले अमूल कंपनी ने 1 मार्च 2022 को भी दूध की कीमतों में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस समय कंपनी ने महंगे ट्रांसपोर्टेशन का हवाला दिया था. कंपनी का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

 

कल से सभी जगहों पर लागू होंगी नई कीमतें

GCMMF ने कहा कहा है कि गुजरात में अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल के बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है. बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त 2022 से सभी जगहों पर लागू हो जाएंगी. GCMMF के अनुसार, दो रुपये लीटर पर हुई बढ़ोतरी MRP में 4 फीसदी में तब्दील जाती है. ये औसत महंगाई दर से कम है.

 

GCMMF ने कहा कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20% तक बढ़ गई है.

सरकार ने पिछले महीने से दूध के प्रोडक्ट पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है. इस वजह से दही-लस्सी कीमतों में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है. अब बढ़ी हुई दूध की कीमतों आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ाएंगी

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *