माइक्रोसॉफ्ट ने नोएडा में एक बेहतरीन डील की है जहा कंपनी ने नोएडा प्राधिकरण से सेक्टर-145 में 60 हजार वर्गमीटर जमीन खरीद ली है। इसकी कीमत करीब 103 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण के अनुसार कंपनी अपनी भारत की सबसे बड़ी परियोजना यहीं पर लगाने जा रही है। इस परियोजना के माध्यम से नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र सॉफ्टवेयर हब के रूप में तैयार होगा।
आपको बता दे की माइक्रोसॉफ्ट कई दिनों से नॉएडा में निवेश करने की बात कर रहा था। इसी सन्दर्भ में संस्थागत भूखंडों की योजना के चौथे चरण में आईटी और आईटी इनेबल सर्विसेज के उपयोग के लिए सेक्टर-145 के भूखंड संख्या ए-01 और ए-02 में कुल 60 हजार वर्गमीटर जमीन का आवंटन माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को किया गया है। इसके आवंटन से नोएडा प्राधिकरण को 103.66 करोड़ रुपये मिलेंगे। यही नहीं सॉफ्टवेयर क्षेत्र की अन्य नामी कंपनियां भी इस ओर आकर्षित होंगी।
योजना की शर्तों के तहत 40 प्रतिशत आवंटन धनराशि एक माह के अंदर जमा कराते हुए लीज डीड की कार्यवाही होगी। बाकी 60 प्रतिशत धनराशि 8 छमाही किस्तों में देनी होगी। परियोजना के निर्माण के लिए 5 साल का समय प्राधिकरण देगा। इससे पूरे NCR में जॉब्स की सम्भावना बढ़ेगी मन जा रहा है की यह माइक्रोसॉफ्ट सबसे बरी परियोजना है आने वाले समय में इससे जुड़े और भी लाभ कंपनी जल्द बताएगी।