अगले साल होगा Microsoft का नेट एक्सप्लोरर रिटायर

Microsoft का का इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले साल 15 जून से बंद कर दिया जाएगा। करीब 26 साल से यूजर्स को Microsoft इंटरनेट ब्राउजिंग दे रहा हैं। Microsoft ने अपने blog में पोस्ट कर बताया कि यह वेब ब्राउजर जो की Window 95 के साथ रिलीज हुआ था, वह 15 जून 2022 को रिटायर हो रहा है। अगले साल 15 जून के बाद से इसकी तकनीकी सपोर्ट को रोक दिया जाएगा।

Images 4 5 Microsoft का नेट एक्सप्लोरर अगले साल 15 जून को होगा रिटायर

शॉन लिंडरसे Microsoft के अधिकारी ने कहा कि इसे सबसे पहले Window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ वर्जन के लिए बंद किया जाएगा। Microsoft एज इंटरनेट ब्राउजर को इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।

Microsoft एज इंटरनेट ब्राउजर ज्यादा तेज सुरक्षित और आधुनिक समय की जरूरतों के अनुसार बना है। पुरानी वेबसाइट्स और एप्लीकेशन को ध्यान में रखते हुए Microsoft एज इंटरनेट ब्राउजर को बनाया गया है। इसे Microsoft द्वारा साल 2029 तक Microsoft एज इंटरनेट ब्राउजर को तकनीकी सपोर्ट दिया जाएगा।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *