एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार की उच्च स्तरीय बैठक आज
MHA’s High level Meeting : राजधानी दिल्ली में बीते दिनों एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ को लेकर जमकर चर्चा चल रही थी जहां आमजनों की शिकायत के चलते कई अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए विविध सुविधाओं को लागू करने तथा यात्रियों के समय को बचाने के लिए सरकार को इसकी एक रिपोर्ट बनाकर भेजी। उसी के चलते आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विविध पहलुओं को लेकर सरकार की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला करेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई नई योजनाएं लागू की जा सकती हैं जहां पिछले दिनों इंडिगो एयरलाइंस ने अपने पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए उन्हें 3.5 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर मौजूद होने के निर्देश जारी किए थे।
बैठक में लिए जाएंगे कई फैसले
सरकार की इस उच्चस्तरीय बैठक में एयरपोर्ट पर सुरक्षा और अव्यवस्थाओं पर विविध फैसले लिए जाएंगे जिसमें केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया द्वारा एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विविध चरणों को लागू किया जा सकता है। आज उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा के चलते एयरपोर्ट पर चार एक्सरे मशीन ओर लगाने, प्रतिक्षा समय दिखाने वाले अतिरिक्त डिस्प्ले बोर्ड और सीआईएसएफ सिक्योरिटी के अधिक जवानों की तैनाती को लेकर विविध फैसले लिए जाएंगे ।
कुछ दिनों पहले सिंधिया ने किया था एयरपोर्ट का निरीक्षण
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अचानक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुविधाओं का मुहायना किया जिसके चलते उन्होंने एयरपोर्ट कमेटी और अधिकारियों को संबंधित विषय में एयरपोर्ट पर चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर विविध निर्देश दिए।