अभी अभी भारत में 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलाने की खबर की पुष्टि की गई है,  एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार पूरे देश भर में 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन संचालन को हरी झंडी केंद्र की तरफ से दे दी गई है.

 अब राज्यों के ऊपर निर्भर करता है कि वह इस हरी झंडी को वैद्य मानकर अपने राज्य में संचालन करते हैं या नहीं करते हैं.  कंटेनमेंट जोन में गेट को नहीं खोला जाएगा इस प्रकार के प्रोटोकॉल की भी अनुशंसा केंद्र की तरफ से की जा चुकी है.

Metro 2 ? 7-सितम्बर में मेट्रो को हरी झंडी, कंटेन्मेंट ज़ोन में Gate नही खोले जाएँगे, केंद्र सरकार का ऐलान
? 7-सितम्बर में मेट्रो को हरी झंडी, कंटेन्मेंट ज़ोन में Gate नही खोले जाएँगे, केंद्र सरकार का ऐलान 5

और अधिक जानकारी और अपडेट में कहा गया है कि ओपन एयर थिएटर को भी संचालन की अनुमति होगी.  स्कूल और कॉलेजों के ऊपर किसी भी प्रकार का निर्णय अभी नहीं लिया गया है और यह लॉकडाउन के पूर्व बताए गए निर्देश के अनुसार यथावत बंद रहेंगे.

 इस खबर पर और अपडेट आने बाकी है कृपया हमारे हैंडल को फॉलो करें और आने वाले को जाने. 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर