ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) व ¨पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) कॉरिडोर पर बुधवार से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। 56 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा व सबसे व्यस्त कॉरिडोर है।
ब्लू व ¨पिंक लाइन कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने पर
- राजीव चौक,
- मयूर विहार पॉकेट-1,
- आइएनए,
- राजौरी गार्डन व आजादपुर इन पांच मेट्रो स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
10 सितम्बर से रेड लाइन भी चालू
10 सितंबर को रेड लाइन (रिठाला-न्यू बस अड्डा गाजियाबाद), ग्रीन लाइन (क्रीति नगर-इंद्रलोक-बहादुरगढ़) व वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बल्लभगढ़) पर परिचालन शुरू हो जाएगा। इन कॉरिडोर पर भी सुबह 7-11 व शाम चार से रात आठ बजे तक परिचालन होगा।
11 सितंबर को मजेंटा लाइन व ग्रे लाइन (द्वारका-नजफगढ़) व 12 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर परिचालन शुरू होगा।