दिल्ली MCD का करीब 16023 करोड़ रुपये का हैं बजट

दिल्ली में अगले साल के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने करीब 16023 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। इस बजट में सबसे अधिक सफाई, शिक्षा, लोकनिर्माण कार्यों में, सामान्य प्रशासनिक कार्यों में, चिकित्सा सेवाओं और जनस्वास्थ्य कार्यों के लिए करोड़ो खर्च किया जायेगा।

218523 Centres Reasons For Unifying Delhis Three Municipal Corporations दिल्ली Mcd का करीब 16023 करोड़ रुपये का हैं बजट, शिक्षा पर खर्च होगा 2847 करोड़, बिना फेरबदल होगा बजट पास, देखिये कहाँ-कहाँ होगें करोड़ों खर्च

बिना फेरबदल बजट पास होने की हैं उम्मीद 

दिल्ली में 25 जनवरी को MCD का मेयर का चुनाव होने वाला था लेकिन मेयर का चुनाव नहीं होने के कारण अब विशेष अधिकारी की निगरानी में इस बजट को पास किया जाएगा और उम्मीद है की बिना फेरबदल करे जल्द ही इस बजट को मंजूरी भी मिल जाएगी। अगले वित्त वर्ष के लिए 15 फरवरी तक MCD के सभी टैक्स भी तय किए जाने हैं।

Delhi Mcd Babus Councillors 1662415509507 1662415509624 1662415509624 दिल्ली Mcd का करीब 16023 करोड़ रुपये का हैं बजट, शिक्षा पर खर्च होगा 2847 करोड़, बिना फेरबदल होगा बजट पास, देखिये कहाँ-कहाँ होगें करोड़ों खर्च

अगले साल दिल्ली नगर निगम (MCD) ने 15523 करोड़ रुपये की आय अर्जित करने का अनुमान लगाया है। इसमें करीब 4250 करोड़ रुपये सरकार से मिलने वाली सालाना ग्रांट हैं। करीब 8286 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में, करीब 903 करोड़ रुपये फीस और जुर्माने से और करीब 11273 करोड़ रुपये विज्ञापन, विकास क्षतिपूर्ति प्रभार और अन्य प्राप्तियों अर्जित करने का अनुमान लगाया गया है।

Usq6T78 Aap Mcd Election 625X300 07 December 22 दिल्ली Mcd का करीब 16023 करोड़ रुपये का हैं बजट, शिक्षा पर खर्च होगा 2847 करोड़, बिना फेरबदल होगा बजट पास, देखिये कहाँ-कहाँ होगें करोड़ों खर्च

देखिये कहाँ-कहाँ होगें दिल्ली नगर निगम के करोड़ों खर्च

_सफाई पर करीब 4465 करोड़,

_सामान्य प्रशासनिक कार्यों पर करीब 3335 करोड़ रुपये

_शिक्षा पर 2847 करोड़

_लोकनिर्माण कार्यों पर करीब 1820 करोड़

_जनस्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं पर करीब 1719 करोड़ खर्च होंगे

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *