पूरी खबर एक नजर,

  • मायापुरी से मोती बाग जंक्शन तक हाईटेक स्वचालित एलईडी लाइटों को लगाया जाएगा
  • Public Works Department ने लिया नया फैसला
  • कई तरह की मिलेंगी सुविधाएं 

Img 20220405 184058 मायापुरी से मोती बाग जंक्शन तक किया जाएगा नक्शे में बदलाव, लोक निर्माण विभाग ने करेगा विकास का काम

Public Works Department ने नया फैसला लिया है

पैदल चल रहे यात्री खासकर महिलाएं और लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर Public Works Department ने नया फैसला लिया है। लोक निर्माण विभाग ने मायापुरी से मोती बाग जंक्शन तक हाईटेक स्वचालित एलईडी लाइटों से 8.5 किलोमीटर की दूरी को रौशन करने का निर्णय लिया है।

पुराने खराब हो चुकी लाइट को नए लाइट से बदला जाएगा

इसके अलावा डिपार्टमेंट ने बताया है कि पुराने खराब हो चुकी लाइट को नए लाइट से बदला जाएगा। अधिकारियों ने बताया है कि अभी फिलहाल यहां पर रास्ते CPWD residential colonies, BRO office और जंगल से भरे होने के कारण सुनसान दिखते हैं। इस जीवंत करने के लिए कई तरह के आउटलेट और लाइटों का सहारा लिया जाएगा।

यह सारी होंगी सुविधाएं

बताया गया है कि पैदल चलने वाले, बुजुर्ग और जरूरतमंद यात्रियों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा entertainment plazas भी खोले जाएंगे। स्मार्ट पोल भी लगाए जायेंगे। यहां water ATMs, dustbins, kisoks, proper zebra crossings, signages, CCTV cameras और wifi-facility की सुविधा दी जाएगी। खासकर महिलाएं यहां असुरक्षित महसूस न करें इसके लिए तमाम तरह के उपाय किए जाने हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *