दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 90 प्रतिशत तक अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं खासकर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ के अलावा हरियाणा के एनसीआर के शहरों में भी कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। एक महीने से भी कम समय में दिल्ली में कोरोना के मामले 5 गुना तक बढ़ गए हैं। रविवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 516 कोरोना के केस आए हैं, जो चिंता बढ़ाने वाले हैं।
इस बीच यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद समेत 5 जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि एहतियात बतरतते हुए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार भी कुछ जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर सकती है और ऐसा नहीं करने वालों पर चालान का भी प्रविधान किया जा सकता है।
दिल्ली में भी हो सकता मास्क लगाना अनिवार्य
दिल्ली में रविवार को 24 घंटे के दौरान 500 से अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों भी कोरोना की यही रफ्तार जा रही तो एक सप्ताह के दौरान रोजाना 1000 तक कोरोना के मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में संभवतया जल्द ही दिल्ली में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया जाए। संभव है इसके साथ जुर्माने का भी नियम बनाया जाए।
डीडीएमए की बैठक में होगी चर्चा
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बुधवार (20 अप्रैल) को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में मास्क लगाना अनिवार्य करने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा कई और प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं।
यहां पर बता दें कि यूपी के एनसीआर के जिलों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क को अनिवार्य किया गया है। इसके बाद नोएडा और गाजियाबाद में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शासन सतर्क हो गया है और मास्क लगाना अनिवार्य करने की तैयारी में जुट गया है।