Maruti EECO सबसे सस्ती 7-Seater  AC कार हुई लॉन्च

देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki India ने अपनी गाड़ी Eeco वैन को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है। Maruti EECO 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस विकल्पों सहित 13 वेरिएंट में उपलब्ध होंगी।

11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, 27.05 का शानदार माइलेज

Maruti EECO में कमाल के फीचर्स हैं, इसमें 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ 27.05 का शानदार माइलेज हैं। इस कार को नए 1.2-लीटर एडवांस K-Series डुअल-जेट VVT इंजन और अपडेटेड इंटीरियर के साथ मार्केट में पेश किया गया है।

Maruti EECO की कीमत

Maruti कंपनी ने सबसे सस्ती AC वाली EECO कार लांच कर दी हैं, यह कार एडवांस फीचर्स से लेस हैं। Maruti EECO की कीमत मात्र Rs 5.10 लाख हैं.

Maruti EECO एडवांस फीचर्स से हैं लेस

-Maruti EECO में 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं.

-यह कार 27.05 का शानदार माइलेज देती हैं.

-Maruti EECO 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस विकल्पों सहित 13 वेरिएंट में उपलब्ध होंगी.

-कार पेट्रोल मोड में 20.20 किमी/लीटर तक माइलेज देती हैं.

-S-CNG वर्जन में 27.05 किमी/किग्रा तक माइलेज देती हैं.

-इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट VVT पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

-80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

-फ्यूल एफिशिएंसी में इसमें 25% तक की बढ़ोतरी की गई है.

-इस कार में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट में) और नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन जैसे फीचर्स हैं.

Maruti EECO में 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं:-

इस कार में इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग डोर्स और विंडो के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

Maruti EECO कलर ऑप्शन

  • वैन सॉलिड व्हाइट,
  • मैटेलिक सिल्की सिल्वर,
  • मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया),
  • पर्ल मिडनाइट ब्लैक
  • मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.