देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपने कारों की कीमत में इजाफा किया है। ये कारें तकरीबन 34 हजार रुपये तक महंगी हो गई हैं। लेकिन इस फरवरी महीने में कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों पर भारी छूट भी दे रही है। यदि आप भी कम कीमत में मारुति सुजुकी की कारें खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है। इस समय कंपनी अपनी एरिना डीलरशिप द्वारा बेची जाने वाली Maruti Alto से लेकर Brezza एसयूवी तक की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

 

Maruti Suzuki Premium Nexa Showroom Maruti की गाड़ी पर भारी डिस्काउंट शुरू, पेट्रोल, Cng, डीज़ल सबका नया दाम देख के जाए शोरूम

 

तो आइये जानते हैं किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है-

Maruti Alto: कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार अल्टो की खरीद पर आप पूरे 39,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 20,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस शामिल है। कंपनी ने इस कार में 796 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, सामान्य तौर पर ये कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

 

 

Maruti S-Presso: मारुति सुजुकी की इस माइक्रो एसयूवी की खरीद पर भी आप भारी बचत कर सकते हैं। इस फरवरी महीने में इस कार पर पूरे 49,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जिसमें 25,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस दिया जा रहा है। इसमें कंपनी ने 998 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 67.05 Bhp की पावर जेनरेट करता है। ये कार 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

Maruti Wagonr

Maruti Wagon R: टॉल ब्वॉय के नाम से मशहूर कंपनी की हैचबैक कार वैगनआर की खरीद पर भी डिस्कांउट दिया जा रहा है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 32,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 13,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और  4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। हालांकि ये ऑफर केवल CNG वैरिएंट पर ही दिया जा रहा है, यदि आप पेट्रोल मॉडल का चुनाव करते हैं तो कंज्यूमर ऑफर घटकर 8,000 रुपये हो जाएगा।

Maruti Swift

Maruti Swift: मारुति सुजुकी जल्द ही बाजार में अपनी स्विफ्ट कार के फेसलिफ्ट मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है। इस फरवरी महीने में इस कार की खरीद पर पूरे 34,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। जिसमें 10,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, ये कार सामान्य तौर पर 21.21 किलोमीटर तक माइलेज देती है।

Maruti Dzire: कंपनी की मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान कार पर इस फरवरी महीने में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार पर आप पूरे 32,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 8,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 25,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है।

Car Market Delhi E1601989717703
Car Market Delhi E1601989717703

Maruti Vitara Brezza: मारुति सुजुकी की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 34,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 10,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी ने इस एसयूवी में नए 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है, जो कि 103.26 Bhp की पावर जेनरेट करता है। ये एसयूवी 17 से 18 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *