दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार योगदान देने के लिए दिल्ली के आम आदमी पार्टी के तरफ से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया को आज महात्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
आदित्य बिरला समूह के द्वारा शुरुआत किए गए यह पुरस्कार केवल सामाजिक कार्य और मानवीय परिवार प्रयासों के लिए दिए जाते हैं. दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बदलने में मनीष सिसोदिया का अतुल्य योगदान रहा है.
शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री @msisodia को 'महात्मा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। सामाजिक कार्य और मानवीय प्रयासों के लिए 'महात्मा पुरस्कार' प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार की शुरूआत आदित्य बिड़ला समूह ने की है। pic.twitter.com/7b1TGddIun
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 30, 2021
दिल्ली स्कूल मॉडल की चर्चा पूरे देश में होनी शुरू हो गई जब दिल्ली मैं बनी आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार और सेवाओं सुविधाओं को बढ़ाना शुरू किया इसके पीछे मनीष सिसोदिया का सबसे बड़ा योगदान रहा.