पुलिस ने कहा घरेलु कलह हो सकती है वजह
घरेलु कलह के कारण गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 के निवासी रिंकू (40) ने अपने दस साल के बेटे की मौजदगी में पत्नी काजल (36) की गोली मार कर हत्या कर दी। फिर खुद के सर में गोली मार अपनी जान भी ले ली।
अलग अलग फ्लैट में रहते थें दोनों
बता दें कि वो दोनों मूलरूप से हापुड़ के हैं और 14 साल पहले उनकी शादी हुई थी। लेकिन आपसी विवाद के बाद वो दोनों एक ही मंजिल के अलग अलग फ्लैट में रहते थें। उनका बीटा काजल के ही पास रहता था।
पति की हुई मौत
पुलिस के हवाले से कहा गया है कि शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे रिंकू अपनी पत्नी फ्लैट में घुसकर उसे गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना का पता चलते ही पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।