खजूरी खास में दोनों मां बेटे रहते थे

एक मां को अपनी बेटे को पैसे ना देने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दिल्ली के खजूरी खास में दोनों मां बेटे रहते थे। बेटे ने जब मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो मां ने पैसे देने से मना कर दिया। 

Img 20210222 103530 शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो, बेटे ने कर दिया मां पर पेचकस से हमला

पेचकस से पेट में किया वार

इस बात से नाराज होकर 22 वर्षीय बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। युवक को अपनी मां का पैसे ना देने का फैसला इतना बुरा लगा कि उसने पेचकस से अपनी मां के पेट में मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।