प्रेम का अंजाम इतना भयावह होगा

अमेठी जिले में तैनात पुलिसकर्मी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसके प्रेम का अंजाम इतना भयावह होगा। कोई सोच भी नहीं सकता कि उसके ससुराल वालों ने 2 साल तक अपने मन में इतनी कड़वाहट रखी जो उसकी मौत के कारण बन गई। 

2 साल पहले ही उसने अपनी बगल के गांव एक युवती के साथ कोर्ट मैरिज किया था

बताते चलें कि 2 साल पहले ही उसने अपनी बगल के गांव एक युवती के साथ कोर्ट मैरिज किया था। 

सोमवार को उसके ससुराल वालों ने दोनों को अपने घर बुलाया। 

Img 20210223 204933 बेटी ने कोर्ट मैरिज किया तो पिता ने मार कर दफनाया, पति को भी गोली मार कर फेंका

बेटी को बगल वाले खेत में दफना दिया

घर बुलाने के बाद उन्होंने दोनों को गोली मार दी और अपनी बेटी को बगल वाले खेत में दफना दिया और घायल पुलिसकर्मी को रामपुर गांव के बॉर्डर पर छोड़कर भाग आएं। पुलिस को इस घटना की खबर हुई तो पुलिसकर्मी को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

युवती के शव को भी बरामद कर लिया गया है

मृतक के फोन से पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है और हत्या का आरोपी युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि युवती के शव को भी बरामद कर लिया गया है।